
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर जिले में ग्रामीणों ने तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीम को ज्ञापन सौंपा है। गांव के दर्जनों लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव ढक्का चांट खिर बरगदिया निवासी ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीमम को ज्ञापन सौपा है।
वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि तहसील प्रशासन ने तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग को कुछ लोगों के बहकावे में आकर काट दिया। जिससे क्षेत्रीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने समाधान करने की मांग की है।