पीलीभीत। परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की व्यक्तिगत आईडी के माध्यम से सिमकार्ड खरीदने का दबाव बनाने को लेकर हो रहे उत्पीड़न को लेकर शिक्षकों ने महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन बीईओ को सौंपा है।
परिषदीय विद्यालयों में विभाग द्वारा छात्रों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने के लिए टैबलेट तो उपलब्ध करा दिए गए। मगर सरकारी सिमकार्ड अभी तक विद्यालयों को उपलब्ध नहीं कराए गए। आरोप है कि निरीक्षणकर्ता अधिकारी अध्यापकों से जबरन व्यक्तिगत सिमकार्ड आईडी खरीदकर ऑनलाइन सूचना भेजने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसमें अध्यापकों द्वारा व्यक्तिगत आईडी न खरीदने शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है। जिसको शिक्षक संघठनों ने विरोध जताकर महानिदेशक को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह को सौंपा।
शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक विद्यालयों को सरकारी सिमकार्ड उपलब्ध नहीं कराई जाती है। तब तक ऑनलाइन कोई भी विभागीय सूचना नहीं भेजेंगे और शिक्षकों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरनपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार एवं ब्लाक मंत्री विमल कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर समस्या अतिशीघ्र दूर करने की मांग की है। इस दौरान मुख्य रूप से अमित कुमार मोहित सिंह, गुरविंदर सिंह, नवदीप कौर, विनीत कुमार, राजन मालिक, सरिता देवी, पटेल अरुण, अर्जुन सिंह गंगवार, महेश कुमार वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, सुधाकर शर्मा, लक्ष्मी नारायण, कपिल देव, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।