पीलीभीत। सहायक आयुक्त औषधि के दिशा निर्देश में मेडिकलों पर औचक छापेमारी की गई। अचानक हुई कार्रवाई के बाद हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान कई मेडिकल संचालकों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। नेहा वैश औषधि निरीक्षक ने जनपद के पूरनपुर में सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल से मिले दिशा निर्देश पर अलग -अलग कई मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्रवाई की, सरोज मेडिकल एजेंसी पर औचक निरीक्षण के दौरान मेडिकल पर दवा व्यवसाय व दवाओं के अभिलेख, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण की जांच हुई।
दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर मेडिकल स्वामी को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी। इसके साथ ही निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अग्रिम कार्रवाई को प्रेषित की गई। निरीक्षण के दौरान कादरी मेडिकल स्टोर व पांडेय मेडिकल एजेंसी पर औचक कार्रवाई में दवा व्यवसाय के बिल आदि अभिलेख, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच हुई।
दवा भंडारण आदि में अनियमितता मिलने पर प्रतिष्ठान स्वामी को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई। निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को कार्यवाही के लिए भेजी गई है। डीआई नेहा वैश ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर चार संदिग्ध दवाओं के नमूनों को लेकर नियमानुसार राजकीय प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।