पीलीभीत: जल स्तर पर निगरानी के साथ रेलवे ने शुरू किया मरम्मत कार्य

पीलीभीत। वरिष्ठ रेल अधिकारियों की निगरानी में रेल खण्डों पर ट्रेन संचलन बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य युद्ध स्तर शुरू हुए हैं। साथ ही नदियों के जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

पीलीभीत-टनकपुर रेल खण्ड पर खटीमा-बनबसा स्टेशनों के मध्य रेल कर्मचारियों के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप 10 जुलाई 2024 को 20.40 बजे से खटीमा-बनबसा रेल खंड पर ट्रेनों का संचलन बहाल कर दिया गया था पहली गाड़ी 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का 11 जुलाई,2024 से प्रारम्भ कर दी।

पीलीभीत-भोपतपुर रेल खंड पर भी मरम्मत कार्य पूरा कर ट्रेनों का संचलन बहाल कर दिया गया है और शुक्रवार से खण्ड पर ट्रेनों का संचलन प्रारम्भ कर दिया गया है। भोजीपुरा-पीलीभीत रेल खण्ड पर शाही के पास देवहा नदी में आई बाढ़ के कारण ब्रीच (कटान) हो गया, जिससे निपटने के लिए रेल प्रषासन ने अपने अनुभवी इंजीनियरों की निगरानी में रेस्टोरेषन कार्य चल रहा है, यहाॅ पर लगभग 65 श्रमिक कार्य कर रहे है, एक मैटेरियल ट्राॅली द्वारा लाये गये लगभग 37 घन मीटर बोल्डर को साइट पर लगा रहे हैं।

बोल्डर एवं सिण्डर लाने का कार्य चल रहा है। रेलवे द्वारा रात-दिन कार्य किया जा रहा है। माला-शाहगढ़ के मध्य पुलिया सं.-305 के रेस्टोरेषन को इंजीनियरिंग विषेषज्ञों की निगरानी में लगभग 90 श्रमिक अथक परिश्रम कर रहे है, यहाॅ पर 04 वैगनों में लगभग 64.4 घनमीटर बोल्डर लाये गये।

03 मटेरियल ट्राली की मदद से बोल्डर एवं सिंडर यहाॅ ब्रीच (कटान) साइट पर एकत्र कर लिये गये है। श्रमिकोें की मदद से बोल्डर को ब्रीच (कटान) स्थल पर लगाया जा रहा है। अतिरिक्त बोल्डर लाने का कार्य भी किया जा रहा है। यहाॅ आर.एच. गर्डर लगाकर ट्रेनों का संचलन बहाल किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें