पीलीभीत। नगर में रामनवमी के पावन पर्व पर रामनवमी शोभा यात्रा बैंडबाजे व मनमोहक झांकियों के साथ बड़े धूमधाम तरीके से निकाली गई।
शोभायात्रा पर जगह जगह राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। भगवान श्रीराम के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो उठा। नगर के श्री कृष्ण माधव मन्दिर से गत वर्षों की भांति परंपरागत तरीके से रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। समाज सेवी डाक्टर प्रदीप कुमार कश्यप ने शोभा यात्रा का शुभारंभ किया । यात्रा मोहल्ला ठाकुर द्वारा से श्री कृष्ण माधव मन्दिर से प्रारंभ होकर मेन चौराहा होते हुए मोहल्ला मोहम्मद यार खां स्टेशन रोड होती हुई मुख्य मार्गों से गुजरती गई और बस स्टैंड पर पहुंचीं। नई बस्ती होते हुए वापस मोहल्ला ठाकुर द्वारा स्थित श्री कृष्ण माधव मन्दिर में संपन्न हुई। शोभा यात्रा सबसे आगे श्रद्धालु भगवान राम की पताका लेकर जय जयकार करते हुए चल रहे थे।
राम भक्त गीत गाते चल रहे थे और बैंड बाजे की मधुर ध्वनि पर झूम रहे थे। शोभा यात्रा में भगवान श्री राम, सीता, शिव, पार्वती सहित कई देवी देवताओं की झांकियां का आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। यात्रा में राकेश चंद्र गुप्ता, बंटी गुप्ता, जसवंत, मुकेश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, मुकेश कुमार राठौर, पवन देवल, मुनीश राठौर, सोनू भारती, रिंकू कश्यप, सोनू रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, मुन्ना लाल देवल, सहित सैकड़ों राम भक्तों ने भाग लिया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई ने पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए थे।