दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में जल जीवन मिशन योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने केंद्र सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की शुरूवात की है। यह योजना अफसरों की लापरवाही एवं ठेकेदारों की मनमानी की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन जल जीवन अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही की वजह से भ्रष्टाचार में संलिप्त हो गई है। ठेकेदार निर्माण कार्य में गड़बड़ी कर रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदार घटिया सामग्री से पानी की टंकी का निर्माण कार्य कर खानापूर्ति कर रहे हैं। पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत जगतपुर में देखने को मिला है।
घटिया सामग्री का प्रयोग कर रहा ठेकेदार
ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ रोष देखा जा रहा है। आरोप है कि पानी टंकी के निर्माण में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। पानी का टंकी का निर्माण कार्य घटिया किस्म की सामग्री से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मिशन जल जीवन के कार्य को विभाग स्तर पर काम दिया गया है। विभाग व ठेकेदार मनमर्जी से काम करा रहे हैं। मिशन जल जीवन के अंतर्गत कई गांवों में ठेकेदार जल्दबाजी में काम करा रहे हैं। पानी की टंकी की गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।