दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत में पूरनपुर में पीड़िता नहर की पटरी पर गिरकर बेहोश हो गई, इससे हड़कम्प मच गया। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी दुष्कर्म पीड़िता ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर तमंचे की नोक पर महिला के साथ दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर पीड़ित महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी।
आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर ली और उसका मेडिकल प्रशिक्षण कराने के बजाय उसे सीधा घऱ भेज दिया। महिला अपने घर शिकायत करके वापस जा रही थी। इस दौरान महिला बेहोश होकर नहर की पटरी पर गिर गई। महिला के बेहोश होकर नहर की पटरी पर पडे़ होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।