पीलीभीत : प्रेम के नाम पर 6 माह तक किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की SP से शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में महिला को प्रेमजाल में फंसाकर छह माह तक युवक ने दुष्कर्म किया, महिला की ने एसपी से की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कलीनगर निवासी युवक 6 माह पहले उसको अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। महिला ने शादी करने को कहा तो उसके साथ मारपीट कर कमरे में बंधक बनाकर रखा और अपने दोस्तों के साथ भी उसको कमरे बंद कर देता था।

वहीं पीडिता तीन माह की गर्भवती हो गई और किसी तरह आरोपी के चुंगल से छुटकर भाग निकली। कोतवाली पहुंचकर महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, पिछले दस दिनों से महिला कोतवाली के चक्कर काट रही पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीड़िता ने पीलीभीत एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन