पीलीभीत : खुलेआम मांस बिक्री पर राष्ट्रीय बजरंग दल का हंगामा

पीलीभीत : सावन माह में खुलेआम शासन की निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे मांस विक्रेताओं को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया। खुलेआम मांस बिक्री को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

पूरनपुर नगर में स्टेशन रोड स्थित मांस की दुकानों में मांस विक्रेताओं द्वारा खुलेआम  बिक्री की जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल पीलीभीत के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौराहा से शेरपुर फाटक तक टीम के साथ घेराबंदी कर दी। मांस की कई दुकानें खुली पाई गई एवं दुकानों में मांस की बिक्री होते मिला। एक दुकान पर मांस काटने में प्रयोग किए जाने वाले औजार व एक झंडा मिला है।

संगठन के  पदाधिकारियों के पहुंचने पर मांस विक्रेता अपनी अपनी दुकानों का शटर डालकर भाग निकले। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर प्रदर्शन किया। सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने मांस विक्रेताओं के खिलाफ कोतवाली तहरीर देकर कार्रवाई की‌ मांग की है। इस मौके पर शिवम भदोरिया गौ रक्षक, दयाल विश्वास अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष, लक्ष्य बाबा राष्ट्रीय छात्र परिषद जिला अध्यक्ष, प्रेमपाल, अचल चौहान, विजय सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

इंसेट बयान – विशाल चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी  पूरनपुर – कुछ मांस विक्रेताओं द्वारा खुलेआम मास बेचे जाने की जानकारी मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया था। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तहरीर दी है, प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें