पीलीभीत : गन्ना मूल्य की घोषणा न होने पर भड़के राष्ट्रीय लोक दल के नेता

दैनिक भास्कर ब्यूरो

न्यूरिया-पीलीभीत। राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला प्रभारी के नेतृत्व में हुई। गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर विरोध दर्ज कराया गया हैं। नगर पंचायत न्यूरिया के पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यालय पर की गई। किसान संदेश अभियान राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवाह्रन पर दो सूत्री मांगों को लेकर मुख्मंत्री के नाम पत्र भेजे गए है। जिसमे मांग की गई है कि गन्ने का समर्थन मूल्य की घोषणा 2021 में जब चुनाव थे तो सरकार ने 26 सितंबर को ही घोषित कर दिया था।

पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में जुलूस निकालकर किया गया विरोध

लेकिन यह वर्ष पूरा बीत जाने के बाद भी अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया। सरकार के रवैये से किसानों की दिक्कते बढ़ रही है। साथ ही गन्ना भुगतान में 14 दिन के बाद भी फसल की कीमत किसानों तक नहीं पहुंच रही। लोकदल ने मांग पत्र में कहा हैं कि भाजपा सरकार वादे को पूरा करें। विरोध में मुख्य रूप से आरएलडी जिला अध्यक्ष आरिफ हजरत खा, जिला प्रभारी पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद, हाजी मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद सलीम, सराफत मेम्बर, वसीम, अकरम, मोहम्मद कमर, अकील अहमद खान, मोहम्मद यामीन, सलीम, रफीक अहमद, महबूब हुसैन, रियासत हुसैन, जाहिद हुसैन, बबलू, मोहम्मद हनीफ, जमाल, अहमद नूर, शावेज़ खान, फहीम खान, मोइन खान, मोहम्मद सजर, अकील अहमद आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें