दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में टेंपो चालक की पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच सीओ को सौंपी थी, मामले की जांच रिपोर्ट एसपी को भेजी गई है। टेपों चालक की पुलिसकर्मी ने लात घूंसो से पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद पुलिस चालक को हिरासत में लेकर साथ ले गई। घटना का वीडियो पड़ोस में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे में पुलिसकर्मी चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। चालक की पिटाई की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई।
पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा ने मामले में पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकार आलोक सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह जांच की जिसमें थाना सेहरामऊ उत्तरी में तैनात उप निरीक्षक अरुण कुमार व वसीम द्वारा मारपीट टेंपो चालक के साथ मारपीट की गई थी।
इसकी जांच कर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी है। जांच के आधार पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सौंपी गई थी, टेम्पो चालक की मारपीट मामले में उप निरीक्षक अरुण कुमार व कांस्टेबल वसीम की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की गई है।