पीलीभीत : गन्ना क्रय केन्द्रों पर घटतौली मिलने पर दर्ज होगी रिपोर्ट- डीसीओ

[ बैठक के दौरान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। डीसीओ की अध्यक्षता में केन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। गन्ना भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने लिपिकों को लॉटरी मिल गेट एवं गन्ना क्रय केन्द्रांे पर गन्ना खरीद, मिल गेट सहित तौल लिपिकों का लॉटरी के माध्यम से स्थानांतरण। नये सदस्यों का स्मार्ट गन्ना किसान पर लाइव होना। उपज बढ़ोतरी सहित सैनिक कोटे का सत्यापन लागू होने की विशेष रूप से समीक्षा की गई।

बैठक सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि वह सर्दी से बचाव को चीनी मिल यार्ड मंे अलाव जलाये। बैठक में सुबोध गुप्ता महाप्रबंधक गन्ना बरखेड़ा चीनी मिल ने बताया गया कि उनकी चीनी मिल में पिछले पेराई सत्र का 85 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है, शेष भुगतान 15 दिसम्बर तक कर दिया जायेगा। साथ ही इसके बाद वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान होगा।

सभी चीनी मिल गेट एवं वाह्य क्रय केन्द्रों पर तैनात 227 तौल लिपिकों का ऑनलाइन लाटरी से ट्रांसफर किया गया। जनपद में तक 78000 किसानों से 48.34 लाख कुन्टल गन्ना की खरीद की गई। तौल लिपिक को कार्य शुरू करने से पहले कांटे की जाँच व रजिस्टर में अंकित करने को निर्देश दिये गए। क्रय केन्द्रों के निरिक्षण के लिये टीमे गठित कर दी गई। सभी सचिव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, खांड़सारी निरीक्षक क्रय केन्द्रांे का औचक निरिक्षण करेंगे। घटतौली की शिकायत मिलने पर तत्काल टीम पहुंचेगी, जाँच में घटतौली मिलती है तो आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।

बैठक में के. बी. शर्मा पीलीभीत चीनी मिल, सुबोध गुप्ता बरखेड़ा चीनी मिल, डी. डी.शर्मा निगोही चीनी मिल, आर. के. सिंह मकसूदापुर चीनी मिल, प्रवीन सिंह द्वारिकेश चीनी मिल, बृजेश सिंह गुलरिया चीनी मिल, मुख्य गन्ना अधिकारी बीसलपुर, पूरनपुर, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत आदि मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें