पीलीभीत : डीएम के आदेश पर महिला प्रधान के अधिकार सीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिलाधिकारी के आदेश पर महिला ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकारों को सीज कर दिया गया है। विकासखंड ललौरी खेड़ा के गांव शाही के ग्रामीणों ने महिला ग्राम प्रधान माया देवी पर नरेगा योजना में वित्तीय घपलेबाजी के गंभीर आरोप लगाए थे, ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी।

इसके बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई। हालांकि इससे पूर्व डीपीआरओ ने नोटिस देकर आरोपी महिला प्रधान से जवाब मांगा था। लेकिन जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई है।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए डीपीआरओ सतीश कुमार ने बताया कि महिला ग्राम प्रधान सीज कर दिए गए हैं। आगे की जांच के लिए कमेटी का गठन हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें