पीलीभीत : नगर पालिका संरक्षण में हो गया सड़क पर कब्जा

पीलीभीत। बीसलपुर में नगर में सब्जी और फल विक्रेताओं ने सड़क के एक तरफ पूरी सड़क को घेर रखा हैं और दूसरी तरफ भी ठेले खड़े होने से जाम लग रहे है। राहगीरों का इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। रामलीला मेला के कारण भीड़भाड़ बनी रहती है और विद्यार्थी से लेकर लोगों का निकलना मुश्किल हो गया हैं। बाइक या साइकिल ठेले से टच हो जाती है तो अतिक्रमणकारी लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। अतिक्रमण से लोग परेशान हैं, फिर भी अभी तक ना ही नगर पालिका की इन पर नजर पड़ी है और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों ने संज्ञान लिया। सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए गोपी टॉकीज के पीछे सब्जी मंडी की जगह अधिकृत की गई थी।

12 पत्थर चौराहे से गोपी टाकीज तक लगता है भयंकर जाम

वही लेकिन वहां न बैठकर सड़क को पूरा घेर लेते है। फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ हाथ ठेले भी सड़कों पर ही खड़े रहते है। कुछ लोग तो सड़क पर ही सब्जी की दुकान लगाकर कब्जा कर चुके है। अन्य दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। सब्जी मंडी में दुकानें भी बनी हुई है। यह समस्या, वर्षों से चली आ रही हैं। प्रयास तो बहुत हुए लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। सुबह से देर शाम तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। दिन में इसी मार्ग पर सड़क के बीच हाथ ठेले भी खड़े करते हैं और वाहनों का आवागमन भी चालू रहता है। अतिक्रमण लोगों के सरदर्द बन गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें