दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। अवैध कॉलोनी विकसित करने के मामले में अधिवक्ता की शिकायत पर चल रही जांच में सदर एसडीएम ने जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। जांच रिपोर्ट में सदर एसडीएम ने कई कॉलोनियों को अवैध माना है। इसके बाद कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट की पत्रावली विनियमित क्षेत्र को भी गई है।
अधिवक्ता कीरत प्रसाद ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को शिकायती पत्र देकर अवैध कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद जांच सदर एसडीएम देवेंद्र सिंह को दी गई। इसके अलावा सदर तहसीलदार आरआर रमन ने भी अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों का जायजा लिया।
दोनों अधिकारियों ने अलग-अलग जांच रिपोर्ट में जिलाधिकारी को अवैध कॉलोनी विकसित होने की रिपोर्ट प्रेषित की। साथ ही विनियमित क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों की रिपोर्ट भी कार्यालय सिटी मजिस्ट्रेट को भेजी गई। कॉलोनाइजर अवैध रूप से विकसित कॉलोनीयों को काटकर करोड़ों रुपए का राजस्व चोरी कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए मोटी कीमत पर प्लॉट बिक्री करके फंसाने का काम बखूबी करते है। दूसरी ओर ऐसे तमाम लोग हैं जो अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदकर फंसे हुए है और मकान निर्माण नहीं करा पा रहे हैं।
न्यूरिया, बिलगवां, बाहर चुंगी, चिड़ियादाह, चन्दोई, गौहनियां व मीरपुर में अवैध कालोनियां विकसित की जा रही है। मामले की शिकायत होने पर कालोनाइजरों में खलबली मची हुई है। अधिवक्ता कीरत प्रसाद ने बताया कि अवैध कालोनाइजर भोले-भाले लोगों को गुमराह करते हुए उन्हें फंसाकर करोड़ों कमा रहे है। सरकार को भी अवैध कॉलोनियों में लाखों का चूना लग रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X