पीलीभीत। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने भाजपा की जीत को भांपते हुए मंडी परिसर ही नहीं छोड़ा बल्कि एक सवाल के जवाब में निर्वाचन अधिकारियों से पहले ही जितिन प्रसाद के जीतने की घोषणा कर दी और मुस्कुराते हुए मंडी स्थल से चले गए। उनके सादगी भरे जवाब से मीडिया कर्मी ही नहीं पार्टी कार्यकर्ता भी संतुष्ट नजर आए।
मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद मंडी परिसर में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार समर्थकों के साथ मतगणना पर नजर बनाए हुए थे। करीब 2:00 बजे अचानक वह अपने समर्थकों के साथ मंडी छोड़कर जाने लगे। पूछने पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने निर्वाचन अधिकारियों से पहले ही हार जीत को समझ लिया और भाजपा उम्मीदवार के लिए कहा, जितिन बाबू जीत गए। इसके अलावा ईवीएम मशीन को लेकर सवाल पर स्पष्ट कहा कि यह कोई विषय नहीं है। वह चुनाव हार गए तो हार गए।
जातिगत समीकरण के साथ चुनाव मैदान में उतरे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री भाजपा के लिए चुनाव के दौरान खतरे की घंटी बने रहे। आखिरी दिन चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने किसी पर दोषारोपण नहीं किया और एक मझे हुए राजनीतिक खिलाड़ी की तरह सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बाकायदा हार को स्वीकार किया और जितिन के जीतने से पूर्व ही चुनाव परिणाम भांप लिए। मंडी परिषद में करीब एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ भाजपा उम्मीदवार करीब 2:00 बजे रवाना हो गए। भगवत सरन ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी और पूर्व के मुकाबले हार जीत का अंतर भी कम कर दिया है।