पीलीभीत : अधिकारियों की अनदेखी के चलते बदहाली के आंसू बहा रही सरस हॉट

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। सरकार का लाखों रुपए खर्च कर बनाई गईं सरकारी इमारतें अनदेखी का शिकार होती नजर आ रहीं है। देखरेख ना हो पाने से सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौतापुर के मजरा मलकापुर में वर्ष 2009-10 बसपा सरकार में करीब 20 लाख रुपये से अधिक की लागत से सरस हॉट का निर्माण कार्य हुआ था। जिसमें करीब 20 दुकानें, एक टीन शेड ,चारो ओर बाउंड्रीवाल व गेट लगाकर यह सरस हाट सरकार का लाखों रुपए खर्च होने के बाद बनकर तैयार हुई थी। सरकार का लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी इसका कोई यूज नहीं हुआ। जिम्मेदार अधिकारियों ने भी इस बिल्डिंग की ओर देखने की जरूरत नहीं समझी।

बिलसंडा के गांव मलिकापुर में बनी सरस हॉट पर लोगों का अवैध कब्जा

अधिकारियों की अनदेखी के चलते सरकार द्वारा बनवाई गई लाखों रुपए की बिल्डिंग बदहाली के आंसू बहा रही है, बहुत जल्द ही यह बिल्डिंग कंडम होने की स्थिति में होगी। इतना ही नहीं इसी गांव में बने डॉ अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग का भी हाल बेहाल है, शायद बिल्डिंग की कई वर्षों से रंगाई पुताई नहीं हुई, बिल्डिंग का मेन गेट टूटा पड़ा हुआ है, बाउंड्रीवॉल के अंदर गाँव के लोगों ने गोबर के उपले पाथ कर कब्जा कर रखा है।

अगर ऐसा ही रहा तो यह स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग भी जल्द ही जर्जर की स्थिति में पहुंच जाएगी। फिलहाल बिलसंडा क्षेत्र में कई ऐसी सरकारी बिल्डिंग हैं जोकि अधिकारियों की अनदेखी के चलते बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं जिम्मेदारों की अनदेखी का फायदा उठाते हुए गांव में बनी सरकारी बिल्डिंगों पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा भी कर रखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें