पीलीभीत: एसडीएम ने शारदा नदी पर पहुंचकर किया निरीक्षण

पूरनपुर, पीलीभीत। मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से शारदा का जलस्तर लगातार बढ़ गया है। शारदा नदी के उफान पर आने के बाद बाढ़ का पानी खेतों में पहुंच कर धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों पर खतरा मंडरा रहा है। ‌ पूरनपुर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने भी चंदिया हजारा के प्रधान के साथ पहुंचकर नदी का जायजा लिया। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठकर भी शारदा के हालात परखें।  चैनेलाइजेशन का कार्य कम होने से ग्रामीण को बाढ़ का खतरा सता रहा है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के कई गांव शारदा नदी किनारे बसे हुए हैं।

पिछले साल शारदा नदी चंदिया हजारा गांव के नजदीक पहुंच गई थी। ग्रामीणों ने बचाव कार्य की मांग कर कई दिन तक धरना प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद चैनेलाइजेशन कार्य की मंजूरी मिली थी, देर से काम शुरू होने पर केवल 500 मीटर चैनेलाइजेशन का काम हो सका। इस बीच बरसात आ जाने से कार्य रुक गया । लगभग 6 किलोमीटर तक कार्य होना बताया जा रहा है पिछले कई दिनों से मैदानी और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद शारदा नदी उफान पर आ गई है।

रविवार को एसडीएम राजेश शुक्ला, बाढ़ खंड सिंचाई विभाग के इंजीनियर पी०डी० मौर्य, प्रधान बासुदेव कुंडू,  प्रणवीर सरकार ने बाहर खंड के जिम्मेदारों के साथ नदी के हालात परखें है। पानी बढ़ जाने से बचाव कार्य में लगे जिओ बैग भी डूब गए हैं। बरसात अधिक होने से शारदा नदी का पानी गांव में पहुंचने की आशंका से लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं।

एसडीएम ने अधीनस्थ को बाहर से निपटने के निर्देश दिए हैं। चंदिया हजारा ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने जलस्तर बढ़ने से गांव में बाढ़ आने की संभावना जताकर ग्रामीणों को अपने सामान और मवेशियों को उच्च स्थान पर ले जाने की सलाह दी है। छ: बजे  बनबसा बैराज से 2,12,560 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे शारदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से तहसील क्षेत्र के गांव बैल्हा में घरों में पानी भर जाने से प्रशासन के लोगों के द्वारा उच्च स्थान पर लोगों की रहने की व्यवस्था करवाई है। और तहसील प्रशासन की तरफ से लोगों को बाढ़ से अलर्ट रहने को कहा है। कलीनगर तहसील क्षेत्र में भी शारदा नदी किनारे बसे गांव नगरिया खुर्द कला नौजलिया नकटा , मटैया लालपुर, बंदर भोज सहित कई गांव के लोग भी शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से काफी परेशान है।

इंसेट बयान – राजेश कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी पूरनपुर।

बनबसा बैराज से 2,12,560 क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ गया है, लोगों को अलर्ट रहने को भी कहा है, गांव में लोगों को ऊंचे स्थान पर व्यवस्था करवाई गई 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें