पीलीभीत: छात्रा पर एसिड अटैक का दूसरा आरोपी वकील मुठभेड़ में दबोचा

गजरौला, पीलीभीत। एलएलबी की छात्रा पर एसिड अटैक के दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है। अस्पताल में उपचार के बाद आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

जिला मुख्यालय से घर लौट रही अध्यनरत अधिवक्ता पिंकी पाल पर 13 अगस्त को एसिड अटैक हो गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने खुलासे को टीम गठित कीं। इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अध्यनरत अधिवक्ता अतुल कुमार को गिरफ्तार किया गया था। वारदात में 8000 का लेनदेन सामने आया था और उसके बाद छात्रा के बर्ताव से कुंठित होने पर घटना को अंजाम दिया गया था।

एसिड फेंकने के दौरान एक और व्यक्ति की मदद ली गई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल को जारी रखते हुए दूसरे आरोपी सतीश कुमार को मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया। वारदात के दौरान आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस होना बताया गया है।

पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ, उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव, एस आई यू टी अंकित कुमार और पुलिस कांस्टेबल शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें