दैनिक भास्कर ब्यूरो
बीसलपुर-पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से तीन दिन पूर्व अचानक गायब हुए युवक का शव ग्राम अमृता के पास नदी में तैरता हुआ पाया गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगीपुर अखौला निवासी स्वर्गीय रामसरन का पुत्र जितेंद्र उर्फ छोटे अपने घर से विगत 14 अप्रैल को लगभग 3 बजे दोपहर अचानक घर से यह कहकर गया था कि वह गांव में जा रहा है और थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। लेकिन वह रात तक वापस नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई इसके पश्चात उसको हर संभावित स्थानों पर ढूंढा गया। लेकिन पता न चलने के बाद जितेंद्र के भाई सुमित कुमार ने कोतवाली में रविवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके पश्चात पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
सुबह ग्राम अमृता के पास बहने वाली नदी में जितेंद्र 24 वर्ष का शव तैरता ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने इस मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई तो पता चला कि शव जितेंद्र उर्फ छोटे 24 वर्ष निवासी अखौला का है। सूचना पाते ही मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक कुछ दिमाग से कमजोर था। शव मिलने के बाद पीएम को भेजा गया है।