दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। जनपद से सटी भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नेपाली नागरिकों से लूटपाट कर रहे एक युवक को एसएसबी ने दबोच लिया, मौके से दो युवक भागने में कामयाब रहे। लूट की घटना को हजारा पुलिस छुपाने में लगी हुई है।
भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में शनिवार को सुबह नेपाली नागरिकों के साथ तीन युवक लूटपाट कर रहे थे।
लूटपाट करने के दौरान शोर शराबा होने पर मौके पर एसएसबी के जवानों ने पहुंच कर एक युवक को मौके से पकड़ लिया। लेकिन दो युवक भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी को एसएसबी ने हजारा पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी युवक का नाम शमशेर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज थाना हजारा बताया गया है। फरार दोनों युवक भी टाटरगंज गांव के ही बताये जा रहे हैं। लूटपाट के शिकार तीनों नेपाली युवक नेपाल राष्ट्र के जिला कंचनपुर के थाना बेलडांडी क्षेत्र के हैं। आरोप हैं कि नेपाली युवको से नौ हजार रुपए की भारतीय मुद्रा की लूट हुई है।
बयान- परमेंद्र कुमार थानाध्यक्ष हजारा।
नेपाली युवकों के साथ लूटपाट नहीं हुई है, आरोपित युवकों के बीच लेनदेन का विवाद था। लूटपाट की घटना निराधार है।