पूरनपुर, पीलीभीत। बाढ़ के कारण शाहगढ़- मैलानी रेल खंड के क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है। इस रेलवे ट्रैक पर शीघ्र ट्रेनों के संचालन की संभावना है।
जनपद में लगातार हुई बारिश और नदियों में आई बाढ़ के बाद पीलीभीत-बरेली और शाहगढ़ रेल खंड पर दो स्थानों पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण ट्रेनों का संचालन रुक गया था। रेल विभाग के अफसरों की निगरानी में कार्य को शुरू कराया गया था।
तेज रफ्तार से कार्य होने के चलते पीलीभीत-बरेली रेल खंड पर पूर्व में ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया। इसके बाद शाहगढ़ मैलानी रेल खंड पर शेष बचे रेस्टोरेशन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया। इसके साथ ही ट्रैक के निचले हिस्से को बोल्डर लगाकर सुरक्षित किया गया। ट्रैक भी बिछा दी गई है। शाहगढ़ माला रेल प्रखंड पूरी तरह से ठीक होने पर मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने नारियल फोड़कर WDG 4G दौड़ाकर शुरुआत की है , उन्होंने बताया कि जल्द ट्रेनों का संचालन शुरू किया जायेगा।