पीलीभीत: सहायक अध्यापक समायोजन रद्द होने पर शिक्षामित्र मना रहे काला दिवस 

पूरनपुर, पीलीभीत। शिक्षामित्रों का 25 जुलाई 2017 को सहायक अध्यापक का समायोजन रद्द हो गया था। उसके बाद लगातार शिक्षामित्र काला दिवस मना रहे हैं। 

जनपद में 25 जुलाई को शिक्षामित्र ने दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधकर विद्यालय में शिक्षण कार्य किया और काला दिवस मनाया। विकास क्षेत्र पूरनपुर के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों का 4 अगस्त 2014 को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन हुआ था। उसके बाद उच्चतम न्यायालय ने 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक का समायोजन रद्द कर दिया था।

शिक्षामित्रों का बढ़ती महंगाई में पिछले 7 वर्षों से कोई मानदेय भी नहीं बढ़ाया गया। शिक्षामित्र काफी अपसाद में चल रहे है। समायोजन रद्द होने के बाद से अब तक पूरे प्रदेश में करीब आठ हजार शिक्षामित्रों की असमायिक मृत्यु हो रही हैं। इसके चलते 25 जुलाई को समस्त शिक्षामित्रों ने काला दिवस मनाया और दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांधकर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करते रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें