पीलीभीत :सड़क दुर्घटना में शिवसेना के जिला अध्यक्ष घायल

पीलीभीत। लखनऊ बैठक में शामिल होने के लिए घर से निकले शिवसेना जिला अध्यक्ष का नेशनल हाईवे गजरौला के पास हादसा हो गया। दुर्घटना में मामूली चोटे आई हैं।

शिवसेना जिलाध्यक्ष की गाड़ी जरा चौकी के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस दौरान शैली शर्मा सहित कार में चार लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्ष अपने साथियों के साथ पीलीभीत से लखनऊ के लिए जा रहे थे। सोमवार को उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए रवाना हुए थे।

जिसको लेकर शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति कार्यकर्ताओं के साथ कार से लखनऊ के लिए जा रहे थे। पूरनपुर नेशनल हाईवे पर ज्यादा कोहरा होने से कार पेड़ से जा टकराई। आसपास के लोग आ गए ग्रामीणों ने घायल को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला में लेकर गए जहां डॉक्टरों के न होने के कारण घंटो इंतजार करना पड़ा। इसके बाद नजदीकी उपचार में भर्ती कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक