पीलीभीत : मांस रहित दिवस पर प्रतिबंध के बाद भी खुली रही दुकानें, कार्रवाई शून्य

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

न्यूरिया, पीलीभीत। सूबे के मुख्यमंत्री ने 25 नवंबर को मांस-मछली की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिये थे। लेकिन इसके बावजूद खुलेआम बाजारों में मांस-मछली की बिक्री की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिवसीय मांस रहित दिवस में 25 नवंबर को घोषित किया है। लेकिन नगर पंचायत न्यूरिया में मांस के बिक्रेताओं पर सूबे के मुखिया के आदेश का कोई असर नहीं हुआ और खुलेआम दुकानों को खोलकर मांस-मछली बिक्री की गई। कस्बे से सटी न्यूरिया कालोनी में मांस के विक्रेता नहीं माने और बड़े स्तर पर मांस और मछली बेची गई।

कस्बे की दुकाने बंद होने पर न्यूरिया कॉलोनी में मांस की दुकानों पर भीड़ देखी गई। इतने बड़े स्तर मांस की एक दिन में बिक्री हुई और रोकने के लिए किसी भी पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। खुलेआम सूबे के मुखिया के आदेश की धज्जियां उड़ाई गईं और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौन।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें