पीलीभीत : आग में जिंदा जली बीमार बुजुर्ग महिला , फैली सनसनी

पीलीभीत। अचानक झोपड़ी में आग लगने से पूरे गाँव में हड़कंप मच गया। झोपड़ी के अन्दर सो रही एक बुजुर्ग महिला आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल सकी और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।

झोपड़ी में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी, अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गाँव गौहनिया में शुक्रवार देर रात एक छप्परपोश मकान में अचानक आग लग गई, जब आग की लपटें पड़ोसियों ने देखी तो लोग आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँचे, तमाम कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद गाँव के लोगों ने यह सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर गाँव पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालंकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर  में सो रही बुजुर्ग महिला देवकी जलकर मर चुकी थीं।

परिवार के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि उनकी दादी देवकी भींख मांग कर परिवार का पालन पोषण करती थी। परिवार के लोगों का कहना है कि देवकी करीब एक साल से बीमारी से ग्रस्त थीं। आग लगने से घर में रखें कपड़े , चारपाई ,विस्तार समेत हजारों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना के बाद हल्का लेखपाल राज कुमार यादव गाँव पहुँचे और जाँच पड़ताल शुरू की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें