पीलीभीत : ईट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में छह लोग हुए घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। ईट भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली की दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक ट्रैक्टर तो चकनाचूर हो गया और दूसरा ट्रैक्टर भी खाई में पलट गया। ईट से भरी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष अचल कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। उसके बाद इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव मुड़गवा निवासी अमर सिंह अपने सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली से लुहरिगवां ईट भट्टा र्से इंट भरकर पलिया संपूर्णानगर को ले जा रहा था।

बीसलपुर बिलसंडा रोड़ पर गौहनिया के पास बिलसंडा की ओर से सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया और दूसरा ट्रैक्टर भी खाई में जा गिरा। दुर्घटना के बाद कोहराम मचा रहा। पुलिस के मुताबिक मुड़गवा निवासी मुनेंद्र कुमार पुत्र शिवलालए वीरेंद्र कुमार पुत्र रामकृष्ण, अमन पुत्र कुवर सेन, रोहित, मोनू पुत्र रामजी यह सब लोग ईट भरी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे थे। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, दूसरी तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक मानपुर टेहरी निवासी संतोष कुमार को भी गंभीर चोटे आईं है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने ईलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट