गजरौला, पीलीभीत। घर की दहलीज को छोड़कर घर परिवार का पालन पोषण के लिए अपने जनपद से दूर दूसरे जनपदों में मेहनत मजदूरी करने के लिए गए मजदूर परिवारों को यह नहीं पता था कि नियत उनके साथ क्या खेल खेलेगी।
मेहनत मजदूरी करते थोड़ा बहुत रुपया पैसा उन्होंने कमाया है उसे घर पहुंचने से पहले ही अपने परिजनों के इलाज में खर्च कर देना होगा। इतना ही नहीं कमाए गए रुपए पैसे के साथ-साथ ही उधर की जरूरत पड़ जाए और अपनों के खोने का एवं चोटिल होने का दर्द भी झेलना पड़ेगा। यह दर्द लखीमपुर जनपद के कई गांव से एक साथ एकत्र होकर गए मजदूरों की कहानी का एक अंश है।
शुक्रवार को यह मजदूर एक डीसीएम कर से मेरठ में काम करके वापस घर लौट रहे थे। उन्हें इस बात की खुशी थी कि अब कमाया हुआ पैसा उनकी जरूरत को कुछ पूरा करने में साथ देगा, लेकिन जब पीलीभीत जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीचों-बीच गुजर रहे असम हाईवे पर एक विद्युत सब स्टेशन के पास चालक के सो जाने से पलक झपकते ही एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में उनके ही परिजनों की एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई। वहीं परिवार के और लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मेहनत मजदूरी करके जो धन मजदूरों एवं उनके परिजनों ने कमाया अब वह सारा रुपया पैसा अपने परिजनों के इलाज पर ही खर्च करना पड़ेगा मजदूरों एवं उनके परिजनों के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था आखिर क्यों गए वह बाहर मजदूरी करने।
इनसेट- चालक समेत तीन की मौके पर हुई मौत
मृतक चालक सरजीत,समीना, कुमारी रेशमा इन तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गई, 33 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रूपा बिष्ट थानाध्यक्ष गजरौला ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे में 33 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं , जिनको जिला अस्पताल भिजवा दिया है।