पीलीभीत :एसपी ने थाना जहानाबाद का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। एसपी ने मंगलवार को थाना जहानाबाद का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने थाना जहानाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, थाना परिसर, सी.सी.टी.एन.एस. कार्यालय एवं महिला साइबर हेल्प डेस्क, थाने का अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही अभिलेखों के रख-रखाव को ठीक करने को निर्देशित किया है।

इसके अतिरिक्त थाना परिसर में साफ-सफाई एवं माल मुकदमाती के रखरखाव व निस्तारण योग्य माल को लेकर निर्देशित किया। थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बनाये रखने और नियमित रूप से बैंक चौकिंग, एटीएम चौकिंग, मुख्य चौराहा, मुख्य मार्ग, ढाबों, होटल, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप व संवेदनशील ऐरिया में प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही आम जनता से अच्छा व्यवहार करने व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने को जरूरी दिशा निर्देश दिये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक