घुंघचाई,पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक अवनीश पांडे ने माडल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश हैं। साथ ही थाना परिसर मे वृक्षारोपण किया।
बुधवार को घुंघचाई मॉडल थाने पहुंचे एसपी अवनीश पांडे ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चेक करने के साथ साथ थाने के शस्त्रागार व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्ण अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने व त्वरित कार्यवाही को निर्देशित किया है।
माल निस्तारण थाना घुंघचाई पर अभियोगों से मुकदमाती मालों का निरीक्षण करते हुए उनके तत्काल निस्तारण को प्रभारी विशेष कुमार को निर्देशित किया। पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा है। एसपी ने थाना घुंघचाई में ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी की , उनकी समस्याएं सुनी और प्रत्येक चौकीदारों से अलग अलग जानकारी की। ग्राम के आपराधिक व्यक्तियों व हिश्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह, थानाध्यक्ष विशेष कुमार व उपनिरीक्षको सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।