दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का बस स्टैंड लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी सुचारू नहीं हो सका। अधिकारियों की लापरवाही के चलते शराब पीने और पिलाने के काम आ रहा है। सीधे तौर पर कहा जाये तो राज्य परिवहन निगम का बस स्टैंड शराबियों का अड्डा बना हुआ है। न्यूरिया में बस स्टैंड पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। परिवहन निगम के बस स्टेशन न्यूरिया पर बेखौफ होकर नशेड़ी लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते है और शराब पीकर कच्ची शराब की थैली व खाली बोतले फेंक कर चले जाते हैं।
बस अड्डे पर पन्नियों का अंबार लगा हुआ है। न्यूरिया का रोडवेज एक शो पीस बनकर रह गया है। न कोई परिवहन विभाग का कर्मचारी बैठता है और न ही इस ओर कोई ध्यान देते हैं। चंद कदम की दूरी पर थाना है फिर भी नशेड़ी बेखौफ होकर शराब पीकर रस्ता चलते राहगीरों से गाली गलौज करते हैं।
शराब पीने का अड्डा बना न्यूरिया रोडवेज का बस स्टैंड
इसके चलते कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। मगर न्यूरिया पुलिस और परिवहन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। नशेड़ी शराब पीकर खाली बोतल, पन्नी को जमा करके कूड़ा घर बना चुके है। खाली बोतल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर गंदगी फैलाई गई है। बस स्टैंड की एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। न्यूरिया पुलिस और परिवहन विभाग को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए।
बयान- बीके गंगवार, एआरएम। इस तरह का कोई मामला मेरी जानकारी में नहीं है, अगर ऐसा है तो लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एक व्यक्ति को रोडवेज पर तैनात किया जायेगा और जिन लोगों ने रोडवेज के आसपास अवैध कब्जा कर रखा है उनपर कार्रवाई होगी।