पीलीभीत : भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में जिला गन्ना अधिकारी के घेराव की रणनीति तैयार

[ मासिक पंचायत के दौरान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। कृषक विश्रामगृह मंडी परिषद में भाकियू भानू की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। मंडी में मासिक पंचायत के दौरान तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने संबोधित किया। जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि शासन प्रशासन के हीला हवाली के चलते किसानों के कार्य सुचारू रूप से नहीं हो रहे हैं।

आए दिन गन्ना किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिला गन्ना अधिकारी की सह पर गन्ना अधिकारी गरीब किसानों का शोषण कर रहा है जिन किसान भाइयों की एक-एक पर्ची लगी है वह भी नहीं मिली। जिला अध्यक्ष के आदेश अनुसार आगामी जनवरी के पहले सप्ताह में जिला अधिकारी पीलीभीत का घेराव करने का ऐलान जारी किया है, पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने कहा की सरकार भी गन्ना किसानों के साथ सरकार भी धोखा कर रही है। किसान के गन्ना को सरकार और प्रशासन मिलकर बंदर बाट कर रही है।

गन्ना किसान परेशान है और नए गन्ने का बीज जब किसान खरीदने जाता है तो 1000, 1200 ,800 कुंतल मिलता है। लेकिन किसान के गन्ने का कोई मूल्य नहीं है। यह सरकार गन्ना किसानों के साथ धोखा कर रही है। पंचायत को संबोधित करते हो तहसील अध्यक्ष उमरिया राम गोपाल प्रजापति ने कहा की अमरिया क्षेत्र में किसन की हालत बहुत दयनीय है, आवारा पशुओं से किसान परेशान है। सरकार के शासनादेश पर भी अधिकारी गौशालाओं में पशुओं के प्रबंधन को कुछ नहीं करते। बैठक में कहा गया कि भाकियू ऐसे गौशाला प्रबंधको के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगी।

पंचायत को संबोधित करते हुए जिला सचिव डालचंद मौर्य ने कहा की प्रशासन का रवैया ठीक नहीं। तहसीलदार और उप जिला अधिकारी की मिली भगत से किसानों को परेशान किया जा रहा है। पूरनपुर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा की गजरौला पुलिस के हौसले बुलंद है, शोषण में लिप्त होने के कारण गरीब किसानों के कार्य नहीं हो रहे हैं। थाना क्षेत्र के एक मंदिर की जमीन पर दबंगों को कब्जा कराने का आरोप है।

मासिक पंचायत में तहसील महामंत्री उमरिया डोरी लाल पाल, तहसील अध्यक्ष पूरनपुर तारा सिंह फौजी, अध्यक्ष बरखेड़ा प्रसाद भोजबाल, सतीश गंगवार, सतीश गंगवार, पूरनलाल मौर्य, बेणीराम मौर्य, वीरेंद्र गिरी, शंकर लाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सांवरिया रामप्रसाद, नरेश प्रसाद, खड़क सेन, मदनलाल मौर्य, दयाराम पाल, ओंकार पाल, परमेश्वर, दयाल पाल, प्यारेलाल प्रजापति, शालिग्राम पोसाखी, नन्हेलाल पाल, लाल कमलेश, शिशु पाल, रामप्यारी, राम लाली, कलावती, मुन्नी देवी, मीना देवी, देवकी, बुद्धो देवी, चित्रा देवी मौजूद रहीं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें