पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर मतदान करने की अलग जगह रहे हैं, जनपद में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली और शपथ के आयोजन किए गए हैं।
स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान के नेतृत्व में बूथ संख्या 381 मतदेय स्थल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत में विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 58% मतदान हुआ था, इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने दिशा निर्देश जारी किए कि जिन बूथों पर 60% से कम मतदान प्रतिशत रहा उन बूथों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने को जागरूक किया जाए। स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया, बूथ संख्या 381 मतदेय स्थल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया।
छात्राओं ने पोस्टर बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। शहर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को रैली निकाली गई। मतदाताओं से 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में वोट करने की अपील की गई। जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान ने मतदाता शपथ ग्रहण कराई। मतदाता जागरूक चिट्ठी उपलब्ध कराई गई। छात्राओं से कहा गया कि यह चिठ्ठी अपने माता-पिता को देकर उनसे विनम्र अपील करेंगे कि जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। छोड़ो सारे अपने काम,सबसे पहले करो मतदान, स्लोगन के दौरान जागरूकता रैली निकाली गई।