पीलीभीत : जनपद के डेढ़ सौ हेक्टेयर में तैयार होगी गन्ने की अभिजनक पौधशाला

पीलीभीत। बसंतकालीन गन्ना बुवाई के लिए जिलेभर में गन्ना किसानों को 2700 कुंतल अभिजनक बीज गन्ना का आवंटन किया गया है।

जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने बताया कि इसमें शीघ्र पकने वाली गन्ना किस्म कोशा.13235, को. लख. 14201 एवं कोशा.17231 का आवंटन उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, चीनी मिल प्रक्षेत्र पीलीभीत एवं पुवाया से किया गया है। उन्नतिशील गन्ना किस्मो के बीज से प्रगतिशील गन्ना किसानो के प्रक्षेत्र पर आधार पौधशाला स्थापित की गयी है। इसके साथ ही जनपद मे गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी नवीनतम विकसित गन्ना किस्म कोशा.17231, कोशा.13235 एवं को. लख.14201 की पौध तैयार की जा रही है।

तैयार पौध से स्थापित पौधशाला से अगले वर्ष किसानो को गन्ना बीज उपलब्ध होगा। डीसीओ खुशी राम भार्गव ने गन्ना विकास परिषद पूरनपुर पीलीभीत द्वारा गठित राधे राधे महिला स्वयं सहायता समूह कपूरपुर पूरनपुर का निरिक्षण किया। इस समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा गन्ना किस्म कोशा.17201 की पौध तैयार की जा रही है। तैयार पौध को इच्छुक किसानो मे विक्री किया जायेगा। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने अधिक से अधिक पौध तैयार कर किसानो से इंडेंट लेकर विक्री की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान संजय श्रीवास्तव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर, निर्जला देवी ( कोषाध्यक्ष ) पिंकी देवी ( सचिव ) मीना देवी, रीना देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें