दैनिक भास्कर ब्यूरो
घुंघचाई-पीलीभीत। आरटीओ ने पूरनपुर बंडा रोड पर टीम के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान भूसी से ओवरलोड ट्रक व गन्ने से लदे ओवर हाइट ट्रक का चालान कर बत्तीस हजार दो सौ रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। अचानक चेकिंग शुरू होने से वाहन चालकों में खलबली मच गई। बुधवार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने पूरनपुर बंडा हाईवे पर टीम के साथ घुंघचाई में चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान हाईवे पर जा रहा भूसी भरा ट्रक व गन्ने से लदे एक ट्रक को रोक लिया। भूसी भरा ट्रक ओवरलोड व ओवर हाइट, गन्ने से लदा ट्रक ओवर हाइट होने पर बत्तीस हजार दो सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया। आधा घंटे से अधिक समय तक चली चेकिंग से वाहन चालकों में खलबली मची रही। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।