पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक ने की अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश

पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक ने लाइन में अपराध समीक्षा का आयोजन किया। एसपी ने गोष्ठी में थाना प्रभारियों को जनपद की कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण करने के निर्देश दिये है, साथ लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करने की हिदायत दी।एसपी अतुल शर्मा ने आपराधिक मामलों में वंछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मादक पद्धार्थाें व अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई करने निर्देश दिये है। साथ ही मिशन शक्ति/दीदी अभियान की समीक्षा हुई। पोर्टल पर महिला एवं बाल यौन अपराधों के अभियोगों की समीक्षा की गई।

पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे अभियान महिलाओं से सम्बन्धी अपराध, गौवध, गोतस्करी, विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की समीक्षा, ऑपरेशन कन्विक्शन, त्रिनेत्र की समीक्षा, जनपदीय स्थानान्तरणों पर रवानगी करने की समीक्षा, पीवीआर, एमवीआर, सीवीसी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण और आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। साथ ही प्रभारी यातायात, पीलीभीत को दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों के किनारों पर रंगीन रेडियम स्टीकर पट्टी लगवाने को निर्देशित किया गया।

जिससे रेडियम के चमकने से किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सकता है। प्रभारी यू.पी.112 पीलीभीत को सभी गाड़ियों को निरन्तर चलाए जाने के निर्देश है। आगामी चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें