पीलीभीत : सुरालियों ने विवाहिता के संग की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सपूूरनपुर में सुरालियों ने दहेज की मांग कर विवाहिता के साथ मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। विवाहिता ने थाना पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर करवाई करने की गुहार लगाई है।

वही थाना क्षेत्र के गांव अशोक नगर निवासी एक पीड़ित विवाहिता ने हजारा थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उसकी शादी पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया कला के अंतर्गत गांव पटिहन मुसाफिर नगर में मनजीत के साथ हुई है। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, चचिया ससुर, देवर व ननद आए दिन रोज उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं।

पीड़ित विवाहिता ने तहरीर में यह भी बताया है कि उसके साथ मारपीट करते हुए ससुरालिजन कई बार गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास कर चुके हैं। इतना ही नहीं पीड़िता को उसके ससुरालियों ने मारपीट कर ससुराल से भगा दिया है। इतना ही नहीं पीड़ित विवाहिता की ननद का विवाह हजारा थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मण नगर में हुई है, दो दिन पहले भी पीड़ित विवाहिता के ससुरालियों ने उसके मायके में पहुंचकर भी मारपीट की। पीड़िता ने पति सास ससुर देवर ननद के खिलाफ तहरीर देते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक