पीलीभीत : महिला की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहर खाकर जीवन लीला को समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी राम लली पत्नी जयराखन का परिवार के सदस्यों के साथ जमीनी विवाद को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसके चलते बुधवार को रामलली ने जहरीला पदार्थ खाने से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन ने आनन-फानन में सीएचसी पूरनपुर लाकर भर्ती कराया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। मौत होने के बाद मृतक महिला के पुत्र अरविंद कुमार ने परिजनों पर जबरजस्ती जहर खिलाने का आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक