पीलीभीत :प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन 

पीलीभीत। सोबार को एक होटल में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।पूरनपुर मंगलम बैंक्विट हॉल में प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। इस दौरान नवागत अध्यक्ष अमिताभ मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराम शनाढ़य ,महामंत्री संजय पांडे सहित सभी पदाधिकारी को पूरनपुर ग्रामीण न्यायालय के मजिस्ट्रेट अनिरुद्ध कुमार सिंह, कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ० विनोद तिवारी के द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई।

इस दौरान प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय सक्सेना सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी अधिवक्तो ने नवागत अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान नवागत अध्यक्ष अमिताभ मिश्र ने सभी अधिवक्तो को साथ लेकर चलने और सभी के सुख दुख मे साथ रहने का अधिवक्ता से वादा किया इस दौरान महामंत्री संजय पाड़े ने अधिवक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी अधिवक्ता के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक