पीलीभीत : खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में शिक्षकों ने मचाया धमाल

पीलीभीत। खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता कार्यक्रम में शिक्षक – शिक्षिकाओं ने खेलकूद का आनंद उठाया। प्रतियोगिता का खंड शिक्षा अधिकारी ने चक्का फेंक कर शुभारंभ किया।

खेलो इंडिया खेलो अभियान के तहत जिला शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय टाहपौटा में शिक्षकों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने चक्का फेंककर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। पुरुष वर्ग में कबड्डी और महिला वर्ग ने खो खो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। बैडमिंटन महिला वर्ग में अंजू सिंह प्रथम और पूनम गंगवार द्वितीय रहीं, सुशीला युगल वर्ग।

लंबी कूद में आकांक्षा त्यागी प्रथम, प्रीति गंगवार द्वितीयऊंची कूद में आकांक्षा त्यागी प्रथम शिवांगी त्यागी द्वितीय स्थान पर रहीं। शतरंज में शैली शर्मा प्रथम, जैबलिन में ललिता गंगवार खजुआ प्रथम, टेबल टेनिस में जसदीप कौर वॉलीबॉल में अंजू सिंह एंड पार्टी, चक्का फेंक में ललिता गंगवार प्रथम, शिवांगी तिवारी द्वितीय, गोला फेंक पुरुष, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार चक्का फेंक, नरेंद्र कुमार प्रथम प्रफुल्ल दीक्षित द्वितीय, ऊंची कूद ब्रजेश कुमार प्रथम, द्वितीय प्रफुल्ल दीक्षित, लंबी कूद में प्रफुल्ल, ब्रजेश शतरंज में प्रदीप कुमार, नीरज अग्निहोत्री बैडमिंटन, ब्रह्मदेव तिवारी प्रथम, लालकरण व देवेंद्र कन्हैया डबल में वॉलीबॉल, नरेंद्र कुमार एंड पार्टी कबड्डी, शतेन्द्र एंड पार्टी निर्णायक नमिता गंगवार और आदित्य गंगवार रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता तिवारी, पुष्पलता शर्मा, शिप्रा गंगवार, रामगोपाल वर्मा, ए आर पी हफीज अहमद, जयप्रकाश मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें