
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर नगर की पंकज कॉलोनी से प्रथम बार कांवर यात्रा के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना हुआ है, राधा कृष्ण मंदिर से तिलक लगाकर कांवड़ियों को रवाना किया गया हैं। सावन के सातवे सोमवार को गंगाजल लेने के लिए रविवार को नगर की पंकज कॉलोनी से भगवान शिव के भक्तों का जत्था रवाना किया गया। समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने भगवान राधा कृष्ण के मंदिर में कांवड़ियों को तिलक लगाकर जय घोष के बीच रवाना किया। वरिष्ठ व्यापारी अशोक खंडेलवाल, कैलाश चंद्र गुप्ता, बंटी गुप्ता आदि ने भी कांवड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
51 शिव भक्तों का जत्था धनारा घाट से शारदा नदी का जल लेकर सोमवार को गोला गोकर्णनाथ में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कावड़ यात्रा में जाने वाले भक्तों में महंत शलभ बाजपेई, सोनू प्रधान सुमित, दीपक शर्मा, अज्जू धामी, रज्जू पंडित, संचित, शिवपाल सिंह तोमर, पवन गुप्ता, नीलेश गुप्ता, उमेश भटनागर, अनूप, अंकित, मोलू आदि शामिल है।
न्यूरिया कस्बे से दूसरी बार रवाना हुई कांवड़ यात्रा
न्यूरिया कस्बे के मोहल्ला ठाकुर द्वारा से दूसरी बार कांवड़ यात्रा में 105 लोगों का एक दल श्री कृष्ण माधव मंदिर से रवाना हुआ, जिसको मोहल्ला वासियों ने तिलक लगाकर जय घोष के मध्य विदा किया। समाजसेवी डाक्टर प्रदीप कुमार कश्यप, पूर्व सभासद मुनीश कुमार राठौर, बंटी गुप्ता आदि ने भी भक्तों का उत्साह वर्धन किया। रविवार को कछला घाट से जल लेकर कल न्यूरिया श्री कृष्ण माधो मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे।
राधा कृष्ण मंदिर में तिलक लगाकर रवाना हुए शिवभक्त
कावड़ यात्रा में शामिल शिव भक्तों में सभासद मुकेश कुमार राठौर के नेतृत्व में डीजे बजाते हुए जयकारे लगाकर दोपहर 12 बजे न्यूरिया कस्बे से कछला के लिए रवाना हुए है। कांवड़ियों में दीप चन्द राठौर, अरविंद कश्यप, नीरज भारती, नीरज देवल, विपिन कुमार भारती, विजय कुमार कश्यप, दीपांसु कश्यप, मनोज कुमार भारती, अरविंद कश्यप् मौजूद रहे।