पीलीभीत : दबंगों ने खलिहान की जमीन पर फिर किया कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। खलिहान की जमीन पर दोबारा कब्जे का मामला सामने आया है। गांव के लोगों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। गांव महंद खास में खलिहान की भूमि पर लगभग 2 बीघा पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया था। एक माह पूर्व शिकायत के बाद उप जिला अधिकारी ने खलिहान की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। बाद में ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर गई थी, लेकिन गांव के ही रहने वाले नन्हे लाल ने लाही को नष्ट कर दिया।

गांव वालों एसडीएम से की शिकायत

लेकिन गेहूं की फसल अभी भी खड़ी हुई है। जिससे दबंग नन्हे लाल अपने दबंगई के बल पर कब्जा करके खलिहान की भूमि पर ग्राम प्रधान की सांठगांठ से फिर से कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता को शिकायती पत्र देते हुए दबंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। अगर सही हुई तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट