
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर मेंग्राम समाज की जमीन पर दबंग ने अवैध कब्जा कर ग्राम प्रधान के भाई को पीटा। पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकरी से की गई है। विकासखंड पूरनपुर ग्राम पंचायत बांग्ला उर्फ मित्रसेनपुर कि ग्राम प्रधान पूनम वर्मा पत्नी बृजेश कुमार का आरोप है कि ग्राम के ही रहने वाले गोधन लाल पुत्र तिलकराम व नरेश पुत्र गोधन लाल दबंग किस्म के राजनीतिक प्रभाव वाले लोग हैं। जिनके विरुद्ध थाना माधोटांडा पर बहुत से अपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन राजनीतिक प्रभाव के कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी। जिससे उनके हौसले निरंकुश है, इन लोगों के खिलाफ ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 238 वा 247 जो कि तालाब है और गाटा संख्या 124 पर चकरोड पर अवैध कब्जा कर रखा है।
जमीन पर अवैध कब्जे की डीएम से शिकायत
पूर्व में ग्राम प्रधान ने तहसीलदार कलीनगर को इस अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी। लेकिन सिर्फ चकरोड पर से कब्जा हटा था, उसके बाद भी दबंगों ने दोबारा कब्जा कर लिया। ग्राम प्रधान ने कब्जा हटाने को कहने पर दबंग लोगों ने धमकाया कि विधायक-मंत्री से मेल-जोल है। अवैध कब्जा करवाने में सहयोग कर रहे हैं, कब्जा हटवाने की ज्यादा कोशिश करोगे तो प्रधानी का बस्ता जमा करवा देंगे। साथ ही दबंग लोगों से ग्राम प्रधान को और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिससे ग्राम प्रधान को जनहित कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्राम प्रधान की ओर से जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।