पीलीभीत : ईओ की कुर्सी पर बैठ चेयरमैन पति ने किया बड़ा कारनामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। चेयरमैन ने कथित रूप से एक मीडियाकर्मी पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाकर सीओ सिटी को तहरीर दी है। मामले में जांच के आदेश होने के बाद अधिशासी अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे चेयरमैन पति का एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो के बाद उप जिलाधिकारी सदर ने जांच के निर्देश देते हुए कार्यवाही करने की बात कही है। नगर पालिका परिषद पीलीभीत की चेयरमैन डॉ आस्था अग्रवाल कथित रूप से एक मीडिया कर्मी के खिलाफ कार्यवाही के लिए सीओ सिटी अंशु जैन को प्रार्थना पत्र देकर चर्चा में हैं।

ईओ की कुर्सी पर चेयरमैन पति

बताया जा रहा है कि उन्होंने मीडिया कर्मी सौरव सिंह के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर से लिखित शिकायत की है। मामले की भनक लगने पर नगर पालिका परिषद के अंदर अधिशासी अधिकारी एवं प्रभारी एसडीएम सदर की कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे चेयरमैन पति आशीर्वाद अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है।

मीडिया कर्मी के खिलाफ महिला चेयरमैन ने दी तहरीर

इसके अलावा मीडिया कर्मी के खिलाफ दी गई तहरीर के बाद कई पत्रकारों ने सीओ सिटी से मिलकर सौरव सिंह का पक्ष भी रखा है। दूसरी ओर वायरल वीडियो के आधार पर उप जिलाधिकारी सदर देवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि यह नियम विरुद्ध है और मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं चेयरमैन पति आशीर्वाद अग्रवाल ने बताया कि उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं है, सौरभ सिंह खुद बताएंगे कि उन्होंने ऐसा क्या काम किया जो उनके खिलाफ तहरीर दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें