
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कलां दबगों ने एक दलित दम्पति को दरवाजे पर बाइक खड़ी करने को लेकर गाली-गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इमलिया गंगी निवासी दलित समुदाय के प्रेमपाल 23 मई को ससुराल नौगवा नवीनगर से लौटकर रहा था। दरवाजे पर बाइक खड़ी करके मकान मे अन्दर चला गया।
पुलिस कार्रवाई में दर्ज किया गया मुकदमा
वहीं समय गांव के ही निवासी दो दबंग आये और बाइक देखकर बौखला गए। गाली-गलौज करने लगे कि इसी बीच बाइक स्वामी मकान से बाहर आ गया। दोनों ने पकड़कर उसकी पिटाई करते हुये घायल कर दिया। पति की मारपीट होते देखकर पत्नी रचना देवी बचाने पहुंच गई तो दबंगों ने पत्नी की भी पिटाई कर दी। दलित बाइक स्वामी ने जब मारपीट का विरोध किया, दोनों दबगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। घटना के बावत पीड़ित दलित युवक प्रेमपाल ने पुलिस को एक तहरीर दी, पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर दोनों दबगों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।