पीलीभीत: प्रधान से पंगा लेना दरोगा को पड़ा भारी, कोतवाली से लाइन हाजिर 

बिलसंडा, पीलीभीत। दरोगा को ग्राम प्रधान से पंगा लेना महंगा पड़ गया। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में खास बात यह है कि जनपद में केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर पहली बार आए जितिन प्रसाद से शिकायत के बाद दरोगा पर गाज गिरी है।

दियूरिया कला कोतवाली में तैनात दरोगा उदयवीर सिंह के कारनामों की शिकायत नोगमा नवीनगर के ग्राम प्रधान मुन्नालाल गंगवार ने केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से की थीं। दरोगा उदयवीर सिंह को दियूरिया कला कोतवाली से हटा कर पुलिस लाईन भेजा गया है। ग्राम प्रधान ने केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को शिकायत करते बताया था कि चुनाव के समय गाँव में एक बारात आई थीं

जिसमें विवाद हुआ,दोनों ओर से मुकदमा दर्ज हुए। दोनों पक्ष के लोगों ने आपस फैसला कर लिया। आरोप है कि ग्राम प्रधान से दरोगा उदयवीर सिंह ने 22 हजार रुपए ले लिए और फैसला हो जाने के बाबजूद भी प्रधान पर ही उसे मुकदमे में चार्जशीट भी लगा दी। ग्राम प्रधान ने जनप्रतिनिधियों के प्रति दरोगा की भाषा शैली ठीक ना होना भी बताया। दरोगा उदयवीर सिंह को दियूरिया कला कोतवाली से हटाकर पुलिस लाईन भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें