दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कलां गांव में कुछ दबंगों ने एक टैंट संचालक को रूपये मांगने पर बुरी तरह से पीट दिया। मामले की तहरीर थाने में देने के बाद भी कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। मधवापुर में अशोक टैंट हाउस के संचालक अशोक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मीरपुर रतनपुर निवासी लाखन लाल पर चार साल पहले के 15 हजार रुपए बकाया है। जो कि उधार में दिये गये रूपये वापस मांगने पर लाखन लाल ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी और शाम के समय अपने बेटे सुरेन्द्र के साथ अशोक के घर पहुंचकर गाली गलौज की, दबंगों ने तमंचा लहराकर जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने नहीं की मामले पर कोई कार्रवाई
शोरगुल सुनकर तमाम लोग मौके पर जमा हो गए और खुद को घिरा देख लाखन लाल, सुरेन्द्र के साथ बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गए। अशोक ने बाइक व तमंचा दियोरिया पुलिस को सौंप दिया और तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन तमंचा और बाइक बरामद होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसा लगता है कि दियोरिया पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।