दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दियोरिया कला गांव में सास बहू में हुए मामूली विवाद को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट की, मारपीट में सास रुक्मणी देवी, ननद रतना, व पति नीरज ससुर उग्रसेन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी 112 दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने ले गई।
दिनदहाड़े मारपीट से गांव में मचा हड़कंप
आपको बता दे कि दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मधवापुर निवासी उग्रसेन के पुत्र नीरज की शादी बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव चुर्रासकतपुर निवासी कल्याण राय की पुत्री के साथ हुई थी, किसी बात को लेकर सास बहू में विवाद हो गया। जिसकी सूचना बहू ने अपने पिता को फोन द्वारा दी। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के कल्याण राय अपने बेटे अनिल सुनील को साथ लेकर गांव मधवापुर अपनी बेटी की ससुराल पहुंच गए । जहां ससुराल पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें सास रुक्मणी देवी, पति नीरज, ससुर उग्रसेन, ननद रतना घायल हो गई। जिससे सास रुक्मणी देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। अचानक हुई मारपीट की घटना से आस-पास को लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पीआरबी पुलिस 112 मामले की जांच में जुटी हुई है।
बयान- जवाहर लाल वर्मा, प्रभारी निरीक्षक
प्रभारी निरीक्षक जवाहर लाल वर्मा का कहना है कि सास बहू के आपस का विवाद है, दोनों पक्षों का फैसला हो गया है। हालांकि दोनों पक्षों में से कोई भी मामले पर कार्रवाई नहीं चाह रहा है।