पीलीभीत : मजदूरी करने गए व्यक्ति को बाघिन ने बनाया निवाला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

न्यूरिया-पीलीभीत। बाघिन के हमले में तीसरी मौत होने से दहशत फैल गई है। करीब माह से यह मौत का सिलसिला जारी है और विभागीय अधिकारी तमाशबीन बने हुए है। बाघिन को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं। पीलीभीत की सीमा से लगे थाना खटीमा क्षेत्र के ग्राम हल्दी फार्म निवासी केवल सिंह पुत्र अमर सिंह 50 सुरई रेंज क्षेत्र के सरपुरा चौकी के पास जंगल में घास काटने गया था। घास काटते समय पीछे से बाघिन ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। चीख पुकार होने से साथी आ गए और बाघिन भाग गई।

बाघिन के हमले में एक माह के दौरान हुई तीसरी मौत

घायल को उपचार के लिए ले जाते उसकी मौत हो गई। सूचना पर खटीमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक माह के अन्दर तीसरी घटना है, लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। फिलहाल आसपास के ग्रामीण दहशत में है।

सूचना पर जंगल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और विलाप करने लगे। परिवार में कोहराम मच गया। इससे पहले न्यूरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले गोकुल मल्लिक पुत्र कृष्ण मल्लिक निवासी टांडा विजैसी और एक युवक भरतपुर कॉलोनी थाना न्यूरिया को भी बाघिन ने निवाला बनाया था। लगातार बाघिन के हमले में यह मौत का तीसरा मामला हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें