बरखेड़ा, पीलीभीत। कस्बे में जय गुरुदेव स्वीट्स हाउस एवं रेस्टोरेंट की प्रसिद्ध दुकान से शनिवार रात चांदी की दो कीमती मूर्तियां सहित नगदी चोरी हो गई थी। खुलासा पुलिस ने दो दिन के अंतराल करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी का माल व नगदी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।
कस्बे के वार्ड नंबर आठ निवासी राम गुलाम सक्सेना के मकान से थोड़ी दूर पर स्थित दौलतपुर मार्ग पर जय गुरुदेव स्वीट्स की दुकान है। जिससे शनिवार रात चांदी के आभूषण व नगदी सहित लाखों की चोरी हो गई थी। सुबह सूचना पर पहुंची एफएसएल व बरखेड़ा पुलिस टीम ने मुकदमा पंजीकृत कर सुरागरसी में जुटी। दो दिन के अंतराल ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर तक पहुंच गई। पुलिस ने बरखेड़ा खास से विशाल पुत्र गेदनलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गेदनलाल के पास से 67 हजार रुपए नगदी, दो सफेद धातु की मूर्ति व एक केटीएम बाइक बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया।